Life Me Success Hone Ke Tips
जीवन में सफल होने के 13 बेहतरीन तरीके। (1) हमेशा बड़ा सोचे। (2) यह जाने की आपको किस काम में ज्यादा रुचि है,और उसी काम को करे। (3)असफलता से मत डरो। (4)सफल इंसान होने का दृढ़ निश्चय करो। (5)लड़ाई झगड़ो से बचें। (6)नए विचार ,नई योजनाएं बनाने में न घबराएं। (7)अपने सफल होने की क्षमता पर विश्वास रखें। (8)हमेशा सकारात्मक सोचे। (9)सफल होने के लिए हमेशा कठिन परिश्रम करते रहना चाहिए। (10) जब भी हम कोई काम करते हैं, हम अपने आप से बातें करते हैं। हमें हमेशा अपने मन की सुनकर ही निर्णय करना चाहिए। (11)कर्मठ बनो (12)अपने जीवन को संतुलित बनाना सीखें। (13)life में कैसी भी स्थिति आए पीछे नहीं हटना है बल्कि success होने के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करते रहना है। ________________________________________ ________________________________________ अगर आप अपने आप को सफल देखना चाहते है तो आपको अच्छी संगति में रहना है । सक्सेस के लिए बहुत कुछ त्याग करना होगा जिस जिस काम को करने से आपका टाइम खराब होता है उन सभी कामों को त्यागना पड़ेगा तभी आप succes हो सकते हो। हमेशा अपने अंदर कठिन परिश्रम का जुनून होना चाहिए । और जब ...